उत्तराखंड खेल

उत्तरांचल प्रेस क्लब व सचिवालय क्रिकेट क्लब ने खेला मैत्री मैच

Written by admin

हर्षिता टाइम्स।

देहरादून, 4 अप्रैल। दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड, देहरादून मे सचिवालय क्रिकेट क्लब एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के बीच 16- 16 ओवरों का एक मैत्री मैच खेला गया। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकटों के नुकसान पर 136 रन बनाए। टीम की ओर से साकेत पंत ने नाबाद 43, विकास गुसाईं ने ताबड़तोड़ 36, योगेश सेमवाल ने 18 और सचिन कुमार ने 16 रन बनाये। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से संदीप ने दो, एवं अनुज, टी. एच. खान, विनोद शर्मा, राजेंद्र रतूड़ी, विवेक नैनवाल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय क्रिकेट क्लब की टीम ने 13.1 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टी. एच. ने शानदार 64 रन बनाए। विनोद शर्मा ने 22 एवं रवि ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में योगेश सेमवाल ने 02, मनोज जयाडा एवं सचिन ने 01-01 विकेट लिया। इस तरह सचिवालय क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। टी. एच. खान को उनकी शानदार बल्लेबाजी/गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया तथा योगेश सेमवाल को फाइटर ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, संप्रेक्षक मनोज जयाडा, खेल समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, गौरव गुलेरी आदि उपस्थित थे।

About the author

admin

Leave a Comment