हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में ग्राम विकास एवं पलायन आयोग की बैठक को संबोधित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पलायन आयोग के गठन का उद्देश्य सार्थक व पूरा होना चाहिए। पलायन आयोग को अपनी उपयोगिता भी साबित करनी होगी। पलायन आयोग को निराकरण आयोग के रूप में काम करना होगा।
उन्होंने आयोग के सदस्यों के अलावा अधिनस्थ अधिकारियों को गांव का कायाकल्प योजना बनाने के निर्देश भी दिए। जिससे गांव मे रहने वाले ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए ठोस कार्य योजना बनाए जाने पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास की दिशा में कुछ योजना बनाने के साथ विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रही है। पर्वतीय दुरुस्त इलाकों में नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाए जाने के साथ अन्य संसाधनों को भी विकसित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने आयोग के सदस्यों के सुझाव भी आमंत्रित किए।