उत्तराखंड

नेशनल हैंडलूम एक्सपों में लोगों को भा रही पहाड़ी टोपी

Written by admin

हर्षिता टाइम्स। देहरादून के रेसकोर्स स्थित प्ले ग्राउंड में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो मेला लगा हुआ है, जहां पर आए दिन लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है, नेशनल हैंण्डलूम मेले में लोगों की काफी भीड़ -भाड़ देखने को मिली। इस दौरान महिलाओं द्वारा जमकर खरीदारी की गई। गोदंबरी उद्यम देहरादून ने भी अपने स्टॉल और हथकरघा के बारे में बताया कि सभी स्थानीय कारीगरों जो अपने 100 प्रतिशत सूती हथकरघा कपड़ों के साथ हमारे जीवन को और अधिक जीवंत और रंगीन बनाते हुए इन रंग बिरंगे कपड़ो को बुनकर तैयार करते हैं।
बताया कि हमारी कुल 16 सदस्यीय टीम इसमें कार्यरत हैं, जिनमें की अधिकतर काम करने वाली महिलाएं हैं। साथ ही उन्होंने बताया की हमारा मुख्य ध्यान हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा देना और रोजगार पैदा करके अपने आसपास की सभी महिलाओं को प्रेरित करना है। यहा पर विभिन्न प्रकार के कपड़े तैयार किए जाते हैं और यह उत्पाद सभी को नेशनल एक्सपो हैंण्डलूम मेले में अधिक पसंद आ रहे हैं। लोग इनकी खरीदारी भी कर रहे हैं, जिससे हमें काफी खुशी हो रही है। इस दौरान मेला संचालक केसी चमोली द्वारा मेले में प्रत्येक स्टॉल पर पहाड़ी टोपियां वितरित की गई। वही मेला संचालक केसी चमोली ने टोपी वितरण कार्यक्रम को लेकर इसके पीछे एक खास उद्देश्य बताया की उत्तराखंड की शान यह पहाड़ी टोपी की ज्यादा से ज्यादा मेले में बिक्री हो जिसको लेकर टोपियां वितरित की गई और उत्तराखंड का कल्चर को भी प्रमोट किया गयातो आप भी नेशनल हैंण्डलूम एक्सपो मेले में जरूर जाएं और पहाड़ी टोपी को खरीद कर लाए, जो कि मेले में अधिक बिकने वाली और आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल अधिकारियों कैसी चमोली शैली डबराल एमएस नेगी गिरीश चंद कुंवर बिष्ट एस पी खंडूरी प्रदीप नेगी आदि उपस्थित है।

About the author

admin

Leave a Comment