उत्तराखंड स्वास्थ्य

सामान्य सा समझा जाने वाला दर्द हो सकता है आर्थराइटिस के लक्षण – डॉ. खुर्शीद

WhatsApp Image 2022 04 28 at 4.49.35 PM e1651147679717
Written by Subodh Bhatt

देहरादून – वेलमेड हॉस्पिटल व के. एस. डागनोस्टिक सेंटर ने बंजारावाला में एक स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन कराया। जिसमें 126 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। हैल्थ कैंप में हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ उमर खुर्शीद व जनरल फिजिशन डॉ. संजीव कुमार कटारा ने नि:शुल्क डॉक्टर परामर्श दिया।

हैल्थ कैंप का उद्घाटन मंडल अध्यक्ष विजय भट्ट द्वारा रिबन काट कर किया गया, इस अवसर पर पार्षद दर्शन लाल बिंजोला व सांसद प्रतिनिधि महेश पांडे भी उपस्थित रहें।
इस मौके पर डॉ. उमर खुर्शीद ने कहा कि लोग अक्सर हड्डियों में होने वाली बीमारियों को नजरअंदाज करते हैं, जैसे हाथ – पैरों में होने वाले हल्के दर्द को आम दर्द समझ कर अनदेखा कर लेते हैं लेकिन यही दर्द बाद में आर्थराइटिस बन सकता है, इसीलिए इस कैंप के जरिए हमने लोगों को हड्डियों व जोड़ों में होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को बताया और उन्हें सेहत के प्रति जागरुक किया।
इस मौके पर के. एस. डागनोस्टिक सेंटर के सीएमडी अनिल सिंह ताडियाल, वेलमेड हैल्थकेयर सोसायटी के कोडिनेटर महेश पांडे, विजय भट्ट बीना गोदीयाल, स्मृति चौहान, पुष्पा रावत, सुनील रावत, जया शर्मा आदि मौजूद रहें।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment