उत्तराखंड

युवती ने की आत्महत्या

sosaite
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। मां ने साइकिल दिलाने से मना किया तो 23 वर्षीय युवती ने आवेश में आकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रायपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार निवासी 23 वर्षीय युवती वंदना उर्फ रीना पुत्री राय सिंह राणा द्वारा पंखे पर चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर 108 बुलाई गई और चिकित्सक द्वारा चेक करने पर युवती को मृत घोषित किया गया।
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतका वंदना उर्फ रीना द्वारा अपनी माता जी से अपने लिए साईकल मांगी थी कि मेरे लिये साईकल ले लो माता जी मीना राणा द्वारा मना करने पर वंदना उर्फ रीना द्वारा आवेश में आकर अपना 21ः30 बजे कमरा बंद कर दिया और कमरे में जाकर फांसी लगा दी। सुबह देखने पर ज्ञात होने पर पुलिस सूचित किया गया। परिजनों के समक्ष शव को उतार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment