उत्तराखंड स्वास्थ्य

एम्स जन्मजात कटे होंठ व तालू से ग्रसित मरीजों का करेगी निःशुल्क आपरेशन

There will be TB in AIIMS
Written by Subodh Bhatt

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश के प्लास्टिक चिकित्सा विभाग में मिशन स्माईल अभियान के तहत बच्चों व वयस्कजनों के जन्मजात कटे होंठ व तालू के निशुल्क आपरेशन किए जाएंगे। एम्स अस्पताल में बुधवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय शिविर के तहत पंजीकृत 60 बच्चों व युवाओं की सर्जरी की जाएगी। गौरतलब है कि एम्स ऋषिकेश वर्ष 2016 से मिशन स्माईल अभियान चला रहा है। जिसके तहत जन्म से कटे होंठों व मुहं के अंदर कटे तालू से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क आपरेशन किया जाता है। विभाग द्वारा बी.एच. ई.एल, हरिद्वार के सहयोग से जन्मजात कटे होंठ व मुहं के अंदर कटे तालू से ग्रसित बच्चों व वयस्कजनों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। संस्थान के प्लास्टिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डा. विशाल मागो व चिकित्सक डा. देवरति चटोपाध्याय ने बताया कि एम्स संस्थान में 2016 से अब तक 320 मरीजों की सफल सर्जरी की जा चुकी है, यह सभी मरीज बेहतर तरीके से अपनी निजी जिन्दगी जी रहे हैं। बताया गया कि मिशन स्माईल एक 80ळ- और थ्ब्त्।- पंजीकृत मेडिकल चौरिटेबल ट्रस्ट है, जो कि कटे होंठ, कटे तालू और चेहरे की अन्य विकृतियों के साथ पैदा हुए बच्चों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए निशुल्क सर्जरी की सेवा प्रदान करता है। संस्था इस मुहिम को लेकर समर्पित होकर कार्य कर रही है। संस्था 2002 से मिशन स्माईल के तहत अब तक 61,000 से अधिक कटे होंठ व कटे तालू ग्रस्त रोगियों को मुफ्त चिकित्सा प्रदान कर चुकी है। इस संस्था से एम्स ऋषिकेश वर्ष 2016 से जुड़कर इस तरह के ग्रसित मरीजों की सेवा में जुटा हुआ है।
इस चिकित्सा मिशन में प्लास्टिक चिकित्सा विभाग, एनेस्थिसियोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, डेंटिस्ट्री, स्पीच थैरपी और नर्सिंग स्टाफ मिलकर एम्स ऋषिकेश में एक टीम की तरह कार्य करेगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment