उत्तराखंड खेल

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने महिला क्रिकेटर स्नेह राणा को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2022 04 01 at 1.00.14 PM e1648808730652
Written by Subodh Bhatt

देहरादून उत्तरांचलप्रेस क्लब द्वारा देश की महिला क्रिकेटर आलराउँन्डर स्नेह राणा को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड राज्य की देहरादून जनपद के मालसी गाँव की निवासी स्नेह राणा ने कहा पर्वतीय क्षेत्र की बेटियों को कडी़ मेहनत करनी चाहिए, मुझको भी शुरू में कहा गया कि क्या करोगी क्रिकेट खेलकर पर मैने अपनी मेहनत नहीं छोडी़ और आज परिणाम आपके सामने है,हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ड कप के मैच में उन्होंने शानदार पचास रन बनाए, अपने पहले ही वर्ड कप में स्नेह ने शानदार प्रदर्शन किया है, स्नेह रेलवे की टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। विदेशी दौरों पर खेले गये मैचों का अनुभव भी काम आया। स्नेह के कोच नरेन्द्र शाह और किरण शाह का योगदान स्नेह के कैरियर को बनाने में रहा है। स्नेह के कोच नरेन्द्र शाह का कहना है,स्नेह एक विलक्षण प्रतिभा की धनी है, जो हर वक्त खेल में कुछ न कुछ सीखती ही रहती हैं। न्यूजीलैन्ड के खिलाफ खेली गयी मैचों की सिरीज में स्नेह ने हर मैच खेला है।स्नेह बालिंग, बैटिंग, फील्डिंग हर क्षेत्र में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और निजी जीवन में बहुत ही अनुशासित खिलाडी़ हैं। सम्मान समारोह में प्रेस क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र अँथवाल,महामँन्त्री,ओ पी बेंजवाल,और कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ,सँयुक्त सचिव दिनेश कुकरेती, सुबोध भट्ट, वरिष्ट पत्रकार अरूण शर्मा सहित सभी प्रेस क्लब के सदस्यगण एवँ पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment