उत्तराखंड ख़बरसार

डाबर इँन्डिया लिमिटेड का सफल हो रहा, वैस्ट मैनेजमैन्ट अभियान

WhatsApp Image 2022 03 25 at 12.30.26 PM e1648199802839
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : डाबर इँन्डिया लिमिटेड वैस्ट मैनेजमैन्ट प्लाँन्ट द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में डाबर इँन्डिया के एक्ज्क्यूटिव डायरेक्टर शाहरूख ए खान ने कहा उनकी कँपनी ने 100 प्रतिशत प्लास्टिक वेस्ट को रिसायकिल किया है।डाबर इँन्डिया वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान देशभर से लगभग 27000 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरा इकट्टा कर इसे प्रोसेस और रिसायकल किया है। अपने प्रयासों से कँपनी छोटे नगरों एवँ गाँवों के स्कूली बच्चों के साथ भी काम कर रही है। डाबर इँन्डिया,2018 से केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण वोर्ड के साथ में पँजीकृत कँपनी है। कँपनी प्लास्टिक बैग के बजाय काटन वैग्स को इस्तेमाल को बढावा देने के लिए कँपनी समुदायों में काटन बैग वितरण करेगी। कँपनी पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। पत्रकार वार्ता में दिनेश,तुषार पटनायक,और नितिन मिश्रा ने भाग लिया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment