कोविड-19 देश-विदेश

12 साल के बच्चों को कल से लगेगा टीका

Written by admin

कोरोना महामारी से बचाने के लिए देशभर में 12 से 14 साल बच्चों को 16 मार्च से कोरोना टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने ट्वीट किया कि बच्चे सुरक्षित हो देश सुरक्षित। उन्होंने लिखा, मेरा बच्चों के परिजनों और 60 से अधिक उम्र के लोगों से आग्रह है कि टीका जरूर लगवाएं। अभी तक 15 वर्ष से अधिक उम्र वालें बच्चों को टीके लगाए जा रहे थे। भारत में भले ही कोरोना के केस कम हो गए हो लेकिन युरोप और चीन के कई देशों में संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैज्ञानिकों संस्थाओं से विमर्श के बाद 12-14 आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने का निर्णय किया है। वर्ष 2010 में या उससे पहले जन्मे बच्चों को स्कूल या टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगेगा। उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि टीका लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। मौके पर
मोबाइल नंबर और वैध आई डी होने पर टीका लगाया जाएगा।

About the author

admin

Leave a Comment