उत्तराखंड हादसा

गंगा नदी में दो युवक डूबे, SDRF की सर्चिंग जारी

WhatsApp Image 2022 03 07 at 8.12.42 PM e1646711894945
Written by Subodh Bhatt

ऋषिकेश – चीला पावर हाउस के पास गंगा नदी में 02 युवक डूबे, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की सर्चिंग जारी।

07 मार्च 2022 को देर शाम एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि 02 लड़के चीला पावर हाउस में डूब गए है, जिनकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम मय राफ्ट व आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि 04 लड़के दिल्ली नजफगढ़ से यहां घूमने आए थे,जिनमे से 02 लड़को का अचानक पैर फिसल जाने के कारण,वे गंगा नदी में डूब गए।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन आरम्भ किया गया है। अभी तक लापता का कोई सुराग नही लग पाया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

लापता लड़को के नाम :-
( 1) पंकज s/ o अनूप सिंह , द्वारिका दिल्ली, उम्र – 25
(2) प्रमोद s/o विनोद कुमार , नजफगढ़, उम्र – 25

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment