उत्तराखंड हादसा

दुर्घटना: स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, एक छात्रा की मौत

Bus
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के बाड़वाला के एक निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही बस अचानक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र गंभीर घायल हो गया है। घायल छात्र का जीवनगढ़ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जलालिया पीर के पास बस अचानक पीपल के पेड़ से टकरा गई। बाड़वाला स्थित एक प्राईवेट स्कूल की बस सुबह डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी। बस के पेड़ से टकराते ही बच्चों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में स्कूल की 12 वर्षीय छात्रा श्रृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक अन्य छात्र नितेश नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ छात्रों को हल्की चोटें आ रखी हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment