उत्तराखंड

डोईवाला निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र नेगी ने कांग्रेस भाजपा पर साधा निशाना

WhatsApp Image 2022 02 12 at 6.05.38 PM e1644671977380
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अंतिम चरण में आते ही उम्मीदवारों की कोशिशें भी जोर पकड़ रही हैं। जनसम्मेलन को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र नेगी ने कहा कि इन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का निर्माण करेंगे। आपके सहयोग से हमने इन क्षेत्रों में विकास कार्यों की नींव रखी थी। लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही इन क्षेत्रों में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। सारी योजनाओं को भाजपा सरकार ने ठंडे बसते में डाल दिया है। जिससे की डोईवाला विधानसभा बाकी क्षेत्रों के मुकाबले काफी पिछड़ चुकी है।
निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र नेगी जनसभा और नुक्कड़ सभा कर आम जानता से मुखातिब हो रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी देहरादून की हॉट सीट कही जाने वाली डोईवाला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र नेगी ने शनिवार को क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित किया।
जितेन्द्र नेगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य को बनाने में हमारे बहुत सारे लोग शहीद हुए हैं। अन्य राज्य के लोग चिंतित थे कि उत्तराखंड राज्य इतने कम संसाधनों में कैसे अस्तित्व कायम रखेगा। लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने विकास को आगे ले जाने की जगह पीछे धकेला है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment