उत्तराखंड

डोईवाला का रण : जहां युवा शक्ति वहीं क्रांति : जितेन्द्र नेगी निर्दलीय प्रत्याशी

WhatsApp Image 2022 02 11 at 6.16.18 PM e1644587069754
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं और जन संवादों के माध्यम से उम्मीदवार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के हाट सीट कही जाने वाली विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में चुनाव को लेकर जनता के बीच काफ़ी जोश व उत्साह हुआ करता था। वहीं आज डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र नेगी जन समर्थन पाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता को संबोधित कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2022 02 11 at 6.16.18 PM 1

इन क्षेत्रों में पहुंचे जितेन्द्र नेगी

चुनावी प्रचार प्रसार करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र नेगी ने डोईवाला, भानियावाला, बुल्लावाला, हर्रावाला और खेरी में पहुंचकर जनसभाओं को संबोधित किया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करी। जितेन्द्र नेगी ने युवाओं से मुलाकात कर उनसे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि आज का युवा देश का आने वाला भविष्य है और हमारे इस भविष्य के पास अच्छे रोज़गार के अवसर उपलब्ध नहीं है, किसी भी देश का सच्चा विकास तभी सम्भव है जब उस देश का हर युवा आत्मनिर्भर हो, सशक्त हो। युवा देश की एक अमूल्य पूंजी है, इसी के मद्देनज़र हमने प्रण लिया है कि हम अपने युवाओं को सशक्त बनाएंगे उनके लिए रोजगार के लिए नए अवसर बनाएंगे। ऐसी योजनाएं लाएंगे जिससे युवाओं को सभी सुविधाएं अपने क्षेत्र में प्राप्त होंगी और उन्हें कहीं बाहर पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

WhatsApp Image 2022 02 11 at 6.09.39 PMWhatsApp Image 2022 02 11 at 6.16.17 PM

जितेन्द्र नेगी ने युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार की पर्याप्त सुविधाएं न होने को दुख का विषय बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले वक्त में युवाओं को काम देना और अपने क्षेत्र की युवा प्रतिभा के विकास के लिए स्किल सेंटर जैसी सुविधाएं लाना हैं।

संबोधन के दौरान जन साधारण की समस्याओं और सुविधाओं पर अनेकों योजनाएं लाने पर भी चर्चा की गई। क्षेत्रवासियों से समर्थन की अपील करते हुए जितेन्द्र नेगी ने जनता से सिर्फ विकास की बात ध्यान मे रखकर आने वाली 14 फ़रवरी को भारी संख्या मे पहुंच कर मतदान करने का निवेदन किया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment