उत्तराखंड

AAP के पूर्व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भट्ट अपनी ही पार्टी पर भड़के

IMG 20220128 141100 scaled e1643376167750
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और उत्तराखंड में पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे संजय भट्ट ने पार्टी को आगामी विधान सभा चुनाव में वोट न देने की अपील की।
भट्ट ने अपने शीर्ष नेताओं मनीष सिसोदिया और दिनेश मोहनिया पर आरोप लगाया है व यहाँ देहरादून महानगर में 6 सीटों पर किसी भी गढवाली को टिकट न देने पर रोष जताया और कहा सारे टिकट बाहरी लोगों को दिए गये हैं। सब लोग बाहर से आकर यहाँ पर सहारनपुरियों, बिजनौरियों को मिलाना चाह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दून में 4 विधान सभा सीटों पर अन्य दलों के गढ़वाली काबिज हैं और आम आदमी पार्टी ने टिकट वितरण में जिस प्रकार बाहरी लोगों को उत्तराखँड में घुसाने की कोशिश की है वो इसका पुरजोर विरोध करेंगेे। इस सब के जिम्मेदार कर्नल कोठियाल हैं। जिन के आगे ये सब हुआ है। वो इस प्रकरण में चुप क्यों रहे। गढ़वाली को टिकट न दिए जाने पर उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वो आम आदमी पार्टी को वोट न दें और उत्तराखँड में आने से रोकें। पत्रकार वार्ता में राजू सिंह पार्टी महासचिव धर्मपुर, पप्पू यादव, उपाध्यक्ष धर्मपुर मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment