देहरादून। रायपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने कोविड नियमों का पालन करते हुए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है। नामंकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि दोबारा उनको रायपुर सीट की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
रायपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने कोविड नियमों का पालन करते हुए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है। नामंकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि दोबारा उनको रायपुर सीट की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
रायपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ आज कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में अपना नामांकन कराने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मैं जनता से माफी चाहता हूं कि मेरे नामांकन में कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए आपको बुलाने में असमर्थ रहा हूं मैं जनता से माफी मांगता हूं और जनता से एकजुट होकर भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करता हूं। वहीं उन्होंने रायपुर सीट से अपने प्रतिद्वंदी हीरा सिंह बिष्ट को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं और मैं उनको भी शुभकामनाएं देता हूं चुनाव को मिलकर लड़ेंगे और बड़े एवं छोटे भाई का मुकाबला होगा। मैं अपने क्षेत्र की जनता का भी आभार प्रकट करता हूं।