देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व सैनिक संगठन के अधिकारी से नीचे के पूर्व सैनिकों ने भाजपा मसूरी विधानसभा से भाजपा को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर केन्द्रिय अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य एक सैनिक बाहुल्य राज्य है। राज्य में लाखों की संख्या में सैनिक व पूर्व सैनिक और उनके परिवार निवास करते है। पूर्व सैनिक और सैनिक संगठन भी लोकतंत्र का एक हिस्सा हैं और जिसको पूर्व सैनिकों का समर्थन होता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सैनिको का सम्मान एवं हितों की रक्षा करती है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा वन रैंक वन पेंशन जो विगत 40 वर्षों से पूर्व सैनिकों द्वारा वन रेंक वन पेंशन की मांग की जा रही थी जिसके लिए देश के समस्त राज्यों के पूर्व सैनिकों द्वारा अनेक धरने-प्रदर्शन किये गये सैनिकों ने मैडल तक वापस कर दिये थे। देश के समस्त सैनिकों की आस्था सरकार के प्रति जागृत हुई है।
पूर्व सैनिक संगठन के केन्द्रिय अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा पूर्व सैनिक गणेश जोशी पिछले तीन साल लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में भारी बहुमत से विजय प्राप्त करते आ रहें हैं और प्रत्येक बार जीत का अन्तर लगातार बढ़ता रहा है। वर्तमान में सैनिक कल्याण मंत्री है। सैनिक कल्याण मंत्री रहते हुये उन्होंने सैनिकों के लिये अभूतपूर्व कार्य किये। उत्तराखण्ड के पांचवे धाम सैनिक धाम जिसमें प्रदेश समस्त शहीदों के आंगन की मिट्टी लाकर सैनिक धाम का कार्य शुरू करवाया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री कैप्टन सुरेन्द्र सिह बिष्ट, कार्यालय प्रभारी सुबेदार वाईडी शर्मा, कैप्टन विरेन्द्र थापा, सूबेदार शंकर क्षेत्री, टीबी सिसोदिया आदि बडी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे।