उत्तराखंड कोविड-19

कोरोना नहीं थम रहा आज आए 2127 नए , एक की मौत

Corona 
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 2127 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, 01 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, 416 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 354304 हो गया है। उत्तराखंड में वर्तमान में 6603 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 7430 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है ।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 991, अल्मोड़ा 43, बागेश्वर 04, चमोली में 25, चम्पावत में 26, हरिद्वार में 259, नैनीताल में 451, पौड़ी गढ़वाल में 48, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 35, ऊधमसिंहनगर 189 और उत्तरकाशी में 13 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment