उत्तराखंड ख़बरसार

नाचुली कुंवरी ऐल्बम का विमोचन

Written by admin

देहरादून। प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में, नाचुली कुँवरी, ऐल्बम का विमोचन पदमश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोक गायिका मीना राणा मौजूद रही। राधाखँन्डी गीत शैली में गाये गये इस एल्बम में गायक शाँन्ति श्रीवाण और गायिका मीना राणा ने स्वर दिए हैं। लोकगीतों की इस परँपरागत शैली में गाए गीतों को संगीत विनोद चौहान और सुभाष पाँन्डे ने दिया है।फिल्माँकन सोनी कोठियाल और निर्देशन अरविन्द नेगी ने किया है। इस अवसर पर विजय उनियाल, विजेन्द्र सजवाण ,रमेश सारँग, कविता जोशी, हरीश कुकरेजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गंभीर सिंह जयाडा़ ने किया।

About the author

admin

Leave a Comment