उत्तराखंड धार्मिक

देव डोली यात्रा स्थगित

WhatsApp Image 2022 01 09 at 12.35.26 PM e1641733082285
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुन्द्रियाल ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते सँक्रमण को देखते हुए माँ धारी देवी नागराजा देवडोली की यात्रा स्थगित कर दी गयी है। आचार्य राजदीप भट्ट और सीताँबर पँवार ने कहा देवी माँ का विशाल भ्रमण कार्यक्रम था, लेकिन सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सँबन्धी दिशा निर्देशों के कारण यात्रा कार्यक्रम स्थगित करना पड़ रहा है। भक्तों को समय-समय पर माँ के दर्शनों हेतु भ्रमण की जानकारी उपलब्ध करवायी जाएगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment