उत्तराखंड ख़बरसार

देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट ने ओमिक्रोन के मद्देनजर कसी कमर

देहरादून : उत्तराखंड में पहले निजी ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ कल शुक्रवार 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे होने जा रहा है। देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के सचिव डॉक्टर अनिल जग्गी ने जानकारी देते हुए बताया कि देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की पहल पर कोविड19 की दूसरी विनाशकारी लहर में जब लोगों को ऑक्सीजन की भारी कमी हुई थी तब सांसें अभियान शुरू कर सांस की तकलीफ झेल रहे मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा कर मदद की थी जिससे अनेक लोगों की जान बची। श्री जग्गी ने बताया कि श्री धस्माना ने इससे प्रेरित हो कर एक स्थायी ऑक्सीजन बैंक स्थापित करने के लिए प्रयास शुरू किए और अब उन प्रयासों का सुखद नतीजा आया है कि देहरादून में देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट अपना स्थायी ऑक्सीजन बैंक कल 7 जनवरी 22 को शुभारंभ करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल शुक्रवार को प्रातः 11 बजे इंद्रानगर रॉयल इन पैलेस में श्री धस्माना की अध्यक्षता में होने वाले एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मभूषण डॉक्टर अनिल प्रकाश जोशी द्वारा विशिष्ट अतिथि पदमश्री कल्याण सिंह रावत व आरोग्य धाम अस्पताल के एमडी डॉक्टर विपुल कंडवाल की गरिमामय उपस्थित में ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ करेंगे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment