उत्तराखंड ख़बरसार

ऑउट सोर्सिंग एजेंसी के 500 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो गए

Written by admin

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (USRLM) से जुड़े 500 से अधिक कर्मचारियों को सरकार के तहत अनुबंधित ऑउट सोर्सिंग एजेंसी UNDP द्वारा 31 दिसम्बर 2021 को अनुबंध समाप्त हो गया है, जिससे 13 जनपद के 95 विकासखण्डों से 500 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो गए है।
समस्त कर्मचारी दिनांक 26 दिसम्बर 2021 से आजीविका भवन लाड़पूर, नालापानी रोड़(रायपूर देहरादून) में एकत्र होकर सरकार/प्रशासन से अपने अनुबंध को कंटीन्यू करने के लिए प्रयास कर रहे है। परन्तु सरकार द्वारा 09 दिन बीत जाने के बाउजूद भी अभी तक कोई सकारात्मक निणर्य नहीं निकाला है।
उन्होंने खा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना उत्तराखंड के 13 जनपद के 95 विकासखण्ड में चलाई जा रही है , जिससे 30 हजार स्वयं सहायता समूह के अंर्तगत 3 लाख महिलाओं को जोड़कर आजीविका सम्बर्धन का कार्य किया जा रहा है जो अपना स्वरोजगार का कार्य कर रही है, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री अपनी मन की बात में भी कर चुके है और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को महत्वाकांक्षी ग्रोथ सेंटर योजना का संचालन भी NRLM के तहत किया जा रहा है, जिसमें मंडवा बिस्कुट, फल प्रसंस्करण यूनिट, अचार यूनिट, मशाल यूनिट, डेयरी, मुर्गी पालन, हेंडीक्राप्ट आदि का कार्य किया जा रहा था।
परन्तु सरकार ने इन सब 3 लाख महिलाओं के साथ कार्य करने वाले स्टाफ को ही 31 दिसम्बर 2021 को बेरोजगार कर दिया है।

About the author

admin

Leave a Comment