उत्तराखंड

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली सफलता

Written by admin
  • कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली सफलता, देहरादून के विभिन्न स्थानों में तस्करी कर बेचने हेतु लायी गई 1 किलो 300 ग्राम गांजे व 5.70 ग्राम स्मैक के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार ।

देहरादून। जनमेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ / क्षेत्राधिकारी सदर एएसपी हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग 02 टीमें गठित कर रवाना किया गया ।
जिस क्रम मे गठित प्रथम पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुये एक गांजा तस्कर संजू देवी पत्नी उपेन्द्र साहनी निवासी फेस-2 ट्रांसपोर्टनगर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र- 41 वर्ष को वाहन चौकिंग के दौरान सीमेन्ट गोदाम ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 542/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम संजू देवी पंजीकृत किया गया ।
द्वितीय पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुये सांय के समय करीब 18.39 बजे एक स्मैक तस्कर अर्जुन सिंह बिष्ट पुत्र रघुनाथ सिंह बिष्ट निवासी बडोवाला निकट बसेरा फार्म थाना पटेलनगर देहरादून उम्र -29 वर्ष को वाहन चौकिंग के दौरान बडोवाला निकट बसेरा साईलोक कालोनी से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 5.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । अभियुक्त के विरूद्व थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0 543/2021 धारा 8/21 एनडीपीएन एक्ट बनाम अर्जुन सिंह बिष्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों को आज समय से मा0 न्यायलय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- संजू देवी पत्नी उपेन्द्र साहनी निवासी फेस-2 ट्रांसपोर्टनगर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र- 41 वर्ष ।
2- अर्जुन सिंह बिष्ट पुत्र रघुनाथ सिंह बिष्ट निवासी बडोवाला निकट बसेरा फार्म थाना पटेलनगर देहरादून-29 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण
1-अभियुक्ता संजू देवी से बरामद 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा ।
2-अभियुक्त अर्जुन सिंह से बरामद 5.70 ग्राम अवैध स्मैंक ।

निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी
1- सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- एएसपी हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक/ क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून ।

पुलिस टीम
प्रथम-
1-उ0नि0 जयवीर सिंह चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
2-कानि0 11 संदीप कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 1040 चक्षु कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
द्वितीय-
1-उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 535 शमीम अहमद कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 1293 संजय कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून

About the author

admin

Leave a Comment