उत्तराखंड

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड, संचालिका गिरफ्तार

देहरादून। जीएमएस रोड स्थित स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारा तो वहां सेक्स रैकेट चल रहा था। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप रावत ने बताया कि जीएमएस रोड स्थित मुस्कान स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिली। सूचना देने वाले को पुलिस ने ग्राहक बनाकर भेजा। सेंटर की संचालिका ने ग्राहक से 2100 रूपये लिए और युवती को केबिन में भेज दिया। तभी ग्राहक ने पुलिस को मिस्ड कॉल कर दी। इसी दौरान पुलिस ने दबिश दे दी। पुलिस ने युवती को आपत्तिजनक हालात में पकड लिया। पुछताछ की तो बताया कि वह गरीब परिवार से है। उसके चार भाई बहन है और पिता बुर्जुग है। उसने बताया कि सेंटर संचालिका उसे एक बार में 750 रूपये देती है और सेंटर संचालिका उससे यह धंधा कराती है। पुलिस पुछताछ में पता चला कि महिला एक साल से स्पा सेंटर चला रही है।
उन्होंने बताया कि मौजूदा संचालिका मुस्कान पत्नी स्माइल मूल निवासी निकट मदीना फर्नीचर शोरूम, कोतवाली देहात, जिला बिजनौर हाल निवासी जीएमएस रोड को गिरफ्तार कर लिया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment