उत्तराखंड हादसा

हादसा : कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, युवक की मौत

Written by Subodh Bhatt

देहरादून। रविवार देर रात सौडा सरोली में कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसकी अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय जनता के माध्यम से तुरंत उपचार हेतु कोरोनेशन भेजा गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा अभिषेक को मृत घोषित किया गया। कार चालक मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश की जा रही है।
रायपुर क्षेत्र अंतर्गत सोडा सरोली की है दो वाहन ना07 डीडी-3064 कार व मोटरसाइकिल नंबर MH14HR- 55 34 का आपस में एक्सीडेंट हो गया था जिसमें मोटरसाइकिल बुलेट सवार अभिषेक पुत्र शूरवीर सिंह निवासी अजबपुर कला, देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment