उत्तराखंड

डीएवी कॉलेज में छात्रों के दो गुट भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Written by admin

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। जिससे भारी हंगामा हो गया। छात्रों के दो गुट में हंगामा होने पर कॉलेज में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। मामला बढ़ता देख कॉलेज में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। छात्रों के बीच हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकारी और छात्रों को इधर-उधर के किया।

सोमवार को डीएवी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बागी कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।  डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व बागी गुट के कार्यकर्त्‍ताओं के बीच सोमवार को तीसरी बार फिर से मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों गुटों के छात्रों को कैंपस से खदेड़ दिया है। विरोधी गट से छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने आरोप लगाए कि अखिल भारतीय छात्र संगठन के कुछ कार्यकर्त्‍ता पिछले तीन दिन से उनके समर्थकों को निशाना बना रहे हैं। वहीं, एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि उनके संगठन का कोई भी कार्यकर्त्‍ता मारपीट में शामिल नहीं है। विरोधी गुट गलत आरोप लगा हैं। उधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने कहा कि उनके पास किसी भी छात्र संगठन की शिकायत नहीं आई। पुलिस मारपीट करने वाले पर कार्रवाई कर रही है।

About the author

admin

Leave a Comment