उत्तराखंड सामाजिक

हरितालिका तीज शंकर भगवान से अखंड सुहाग के लिए वरदान मांगती है महिलाएं-धस्माना

WhatsApp Image 2021 09 05 at 7.55.46 AM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : गोर्खाली समाज की महिलाओं का पवित्र पर्व हरितालिका तीज के कार्यक्रम धूम धाम से शुरू हो गए। गोर्खाली लड़कियों को मायके से दर खाने में बुलाया जा रहा है और उनकी मायके में आवभगत व परिवार जनों से भेंट हो रही है भगवान शंकर व मां पार्वती आपको अखंड सौभाग्यवती रखें जब यह बात गोर्खाली में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने खचा खच भरे टपकेश्वर महादेव मंदिर हाल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को हरतालिका तीज की बधाई देते हुए कही तो पूरा हाल तालियों से गूंज उठा। श्री धस्माना ने कहा कि हमारे सनातन धर्म के विभिन्न समुदायों में तीज त्यौहारों की जो लोक परंपरा है हमको उन्हें संजो के रखना है और हरितालिका तीज एक बहुत भावनात्मक व आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसमें लगभग 36 घण्टे तक घर की बेटी बहन बहु अपने सुहाग के लिए भूखी प्यासी रहती है।
मुख्यातिथि श्री धस्माना ने कहा कि गढ़वाली व गोर्खाली समाज का रोटी बेटी का रिश्ता है। उन्होंने कहा कि 2004 में जब एनडी तिवारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे तब गोरख समाज को अन्य पिछड़ा समाज में शामिल करने के लिए जब मैंने श्री तिवारी के सामने गोरखा समाज का पक्ष रखा तो सीएम तिवारी ने कहा कि आज तक किसी ने गोरखा समाज के बारे में इतना विस्तृत पक्ष उनके सामने नहीं रखा और उन्होंने उसी दिन गोर्खाली समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की नैतिक सहमति दे दी जिसके लिए उनको हमेशा याद रखा जाएगा।
श्री धस्माना व उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर प्रियंका धस्माना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद हरतालिका तीज का रंग जमना शुरू हुआ और स्टेज पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। मल्लिका खत्री ने अपनी गोर्खाली गीतों के साथ साथ पंजाबी गीतों पर नृत्य पेश कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। आकृति,समृद्धि,सिमरन,मल्लिका,रंजना,पलक, मोनिका,सिद्धि,वर्णिका,प्रगति, कशिका, वंदिता,श्रिया, आहना,स्नेहा,प्रीति,रमा थापा और अमिता शर्मा ने स्टेज पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। श्री धस्माना ने कार्यक्रम में पहुंची सभी बहनों को शाल पहनाकर व कोविड सुरक्षा किट भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम की संयोजिका पिया थापा ने किया। उन्होंने श्री धस्माना को हरतालिका तीज पर बहनों को दर खाना में आमंत्रित करने के लिए गोर्खाली समाज की ओर से विशेष धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में श्री धस्माना की धर्मपत्नी डॉक्टर प्रियंका धस्माना, कौलागड़ की पार्षद समिधा गुरुंग, उषा उनियाल, विजय लक्ष्मी, सुशीला बेलवाल, विपुल नौटियाल, संजय थापा, राजेन्द्र धवन, विजय शाही, अनिल बस्नेत, उदयवीर पंवार आदि उपस्थित रहे

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment