उत्तराखंड कोविड-19

विप्रो कम्पनी राज्य को 150 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किये

WhatsApp Image 2021 08 30 at 3.36.43 AM e1630334782256
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : कोविड-19 के दृष्टिगत विप्रो कम्पनी हरिद्वार द्वारा सी.एस.आर. मद से राज्य को 150 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड में इस सहयोग के लिए विप्रो कम्पनी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग, विप्रो कम्पनी से शरद सक्सेना, अरविंद चौहान, मिलन्द मारकंडे, पुनिल वाधवा, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से कैलाश कांडपाल, सोबन सिंह उपस्थित थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment