उत्तराखंड हादसा

सहसपुर में निर्माणाधीन मकान हुआ ध्वस्त- 02 बच्चों के दबने पर SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Written by admin

देहरादून : 30 अगस्त को देहरादून के थाना सहसपुर SO द्वारा SDRF को अवगत कराया की थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटड़ा कल्याणपुर में एक निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमे 02 बच्चे दब गए हैं।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही सेनानायक SDRF नवनीत सिंह के निर्देशानुसार पोस्ट सहस्त्रधारा से SDRF रेस्क्यू टीम HC रवि चौहान के हमराह तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस पूर्व से मौजूद थी व एक बच्चे को पूर्व में ही निकाल लिया था। दूसरे बच्चे की सर्चिंग हेतु अभियान चलाया गया। क्षतिग्रस्त भवन के गिरने की संभावना निरन्तर बनी हुई थी, जिसमे अत्यधिक जोखिम भी था। रेस्क्यू टीम द्वारा दिन भर सर्चिंग के उपरांत क्षतिग्रस्त मकान की छत को कटिंग उपकरणों की सहायता से काटकर दूसरे बच्चे का शव बरामद कर लिया गया।

घायल:- आस्था पुत्री राजेश थापली, उम्र- 9 वर्ष
मृतक:- आरव पुत्र राजेश थापली, उम्र- 06 वर्ष।

About the author

admin

Leave a Comment