देहरादून। डाण्डा लखौण्ड सहस्रधारा रोड स्थित राजीव गांधी फुटबाल मैदान लगभग आठ महीने पहले अचानक इस नदी में बाढ़ आयी थी और आईटी पार्क से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक इस नदी की सुरक्षा दीवार जगह-जगह से ध्वस्त होकर बह गयी थी l
संजीव डोभाल ने बताया कि सभी सुरक्षा दीवारें अभी अभी लगभग दो माह पूर्व बन कर तैयार हुई थी और आज मात्र दो दिन की बरसात में लगभग सभी सुरक्षा दीवारें नदी बहाव में बह गयी हैं। ठेकेदार पत्थर, बजरी उसी नदी से उठा कर लगा रहे।केवल अपने से सीमेंट ही लगा रहे फिर भी बनाये गये पुश्ते मात्र एक से दो माह ही टिक पाये। क्या प्रशासन इस बात पर संज्ञान लेगा। बड़े प्रयासों के बाद आईटी पार्क वाली जमीन की एवज में सिडकुल ने क्षेत्रीय युवाओं के लिए फुटबाल ग्राउंड वर्ष 2006 में दिया था,जिसमें कुछ हिस्सा एटीएस ने अपनी टाउनशिप तक सड़क और पुल बनाने में प्रयोग कर ली गयी।पुल की सुरक्षा में पानी का बहाव फुटबाल मैदान की ओर कर दिए जाने से मैदान की समूचि सुरक्षा दीवार बह गयी।