उत्तराखंड सामाजिक

रूद्रप्रयाग और सोनप्रयाग के मध्य होगा एम्बुलेंस का संचालन

WhatsApp Image 2021 08 27 at 8.14.44 AM e1630079556320
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में संवेदना फाउण्डेशन द्वारा ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड एवं क्रि फाउण्डेशन दिल्ली के सहयोग से आधुनिक सुविधा युक्त एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनपद रूद्रप्रयाग के लिये रवाना किया।



मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एम्बुलेंस चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मददगार होगी। उन्होंने इस प्रकार के जन सेवा के कार्यों में सहयोग की सराहना की। इस सम्बंध में आयुक्त गढ़वाल एवं चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रविनाथ रमन ने बताया कि यह एम्बुलेंस संवेदना फाउण्डेशन तथा ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध करायी गई है। यह एम्बुलेंस सोनप्रयाग से रूद्रप्रयाग के मध्य संचालित होगी।



इस अवसर पर संवेदना फाउंडेशन ट्रस्टी विनोद भट्ट, ब्रह्मोस फाउंडेशन ट्रस्टी वी. के. पांडेय, पूर्व दर्जाधारी राजेंद्र अंथ्वाल, अभिनव भट्ठ, देवस्थानम बोर्ड से अनिल ध्यानी, प्रमोद नौटियाल, डा. हरीश गौड़, बल्लभ सेमवाल, कुलदीप नेगी आदि मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment