उत्तराखंड

आफत की बारिश मौसम विभाग का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का खतरा अभी टला नहीं। नदी नालों के उफान पर आने के बाद देहरादून में अभी और भी बारिश के कारण तबाही के मंज़र दिख सकते हैं। उत्तराखंड के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक की मानें तो 27 अगस्त तक देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और ऋषिकेश में खास तौर से बेहद भारी या मूसलाधार बारिश होने से हालात बिगड़ सकते हैं। इन तमाम स्थानों के लिए हिदायतें जारी की गई हैं और खासकर यात्रियों को बेहद सावधान रहने को कहा गया है। देहरादून को अभी और आफत का सामना करना पड़ सकता है।

देहरादून में मंगलवार और बुधवार की रात हुई भारी बारिश के चलते कई जगह आफत की तस्वीरें दिखीं। शहर के कई इलाकों में पानी भरने की खबरें आईं तो कई सड़कों व पुलों को नुकसान होने की भी देहरादून के प्रसिद्ध तापकेश्वर मंदिर के दूसरे तल के स्तर तक नदी का बहाव देखा गया। यहां नदी के सामान्य जलस्तर से 15 फीट ऊपर बहने के समाचार आए रिस्पना और बिंदल नदियों में बाढ़ जैसी​ स्थिति बन जाने के चलते बुधवार को लगभग पूरा शहर थम सा गया। सहस्त्रधारा आईटी पार्क में नाले के पानी के उफान से सड़के नदी में तबदील हो गई।

About the author

admin

Leave a Comment