उत्तराखंड हादसा

देहरादून में बादल फटने की सूचना पर कैबिनेट मंत्री ने लिया जायजा

FB IMG 1629866234081
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। मंगलवार देर रात हुई बारिश से संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फटने की खबर है। बादल फटने की सूचना पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का जायजा भी लिया और अधिकारियों को तत्काल प्रभावित लोगों को सहायता के निर्देश दिये।

 

 

करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी, नाले उफना गए और कई पुस्ते बह गए। घरों में पानी घुसने के साथ ही कई जगह पेड़ और विद्युत पोल के गिरने की भी सूचना है। देर रात बादल फटने और अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका। इस दौरान चौराहे और सड़कें भी जलमग्न हो गए। ब्रह्मवाला खाले में उफान के कारण कुछ दुपहिया वाहन बहने की सूचना है। गढ़ी कैंट और इससे लगे क्षेत्रों में भी बारिश के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा।


About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment