देहरादून : जनपद देहरादून की शहर कोतवाली के मु0अ0स0 267/21 धारा 66सी, 66डी आई0टी0 एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग दर्ज हुआ था, जिसमें अपराधियो का जनपद भरतपुर राजस्थान राज्य का होना प्रकाश में आया था जिसमें कुल 03 तीन अपराधियों में से 02 अपराधियों को जनपद भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया था। सूचना प्राप्त हुई कि गिरोह का सरगना जो कि फरार है वो चेन्नई, तमिलनाडु की ओर भागा है जिस पर एस0टी0एफ0 की एक टीम को उक्त फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु भेजा गया। एस0टी0एफ0 द्वारा जनपद विजयवाडा, आन्ध्र प्रदेश पुलिस से समन्वय किया गया। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी में विजयवाडा पुलिस के अधिकारी पुलिस कान्सटेबल (पी0सी0) एस0 श्रीनिवास ने अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त एस0टी0एफ0 टीम के साथ मिलकर थाना अतकुरू क्षेत्र के टोल बैरियर पर पूरी रात चैकिंग में सहयोग किया एवं स्थानीय व्यक्तियों व अन्य पुलिस अधिकारियों के मध्य एस0टी0एफ0 टीम के लिये भाषा अनुवादक के रूप में भी सहयोग किया गया, जिससे अपराधी की गिरफ्तारी हो सकी। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा उक्त पुलिस अधिकारी को प्रशस्ति पत्र विजयवाडा, आन्ध्र प्रदेश भेजा गया एवं सम्मानित करने हेतु उच्चाधिकारियो से वार्ता की गई साथ ही साथ भविष्य में अपराधियों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही में इसी प्रकार सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी है। स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक, कृष्णा जनपद आन्ध्रप्रदेश महोदय द्वारा पुलिस कान्सटेबल (पी0सी0) एस0 श्रीनिवास को उक्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


