उत्तराखंड

DM विनीत कुमार ने भूस्खलन से बंद हो रहे सड़कों का जायजा लिया

Written by admin

बागेश्वर : कपकोट क्षेत्रान्तर्गत भारी वर्षा के कारण हो रहे भूस्खलन से अवरूद्ध सड़क मार्गों को त्वरित गति से खोलने एवं यातायात सुचारू करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर भूस्खलन से बंद हो रहे सड़कों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कपकोट क्षेत्र में भारी वर्षा से हो रहे भूस्खलन के कारण अवरूद्ध सड़क मार्गों का देर सायं तक भारी वर्षा के बीच स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें शामा, लीती, गोगिना, कपकोट, कर्मी, बघर आदि सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भारी वर्षा के कारण हो रहे भूस्खलन से अवरूद्ध सड़क मार्गों को त्वरित गति से यातायात हेतु सुचारू किया जाय, इसमें किसी भी प्रकार से कोर्इ लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि जिस विभाग के अधीन जो भी सड़के भूस्खलन के कारण मलबा आने से बंद हो जाती है उन्हें जेसीबी के माध्यम से तत्काल मलबा हटवाने की कार्यवाही तत्परता से की जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जो भी मार्ग अवरूद्ध हो रहे है उन मार्गों को यातायात हेतु जल्द से जल्द सुचारू किये जाय ताकि क्षेत्रीय जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि मानसून के दृष्टिगत सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में हर समय अलर्ट रहे तथा क्षेत्र में कहीं भी कोर्इ सड़क अवरूद्ध हो जाती है तो उसको तत्काल यातायात हेतु खोलने की कार्यवाही सुचारू किया जाय। कर्मी मोटर मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवार्इ को निर्देश दिये है कि भारी वर्षा के कारण पुलिया को जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, तथा इसमें वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है इसके लिए उन्होंने क्षतिग्रस्त पुलिया को त्वरित गति से कार्य करते हुए यातायात हेतु सुचारू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जो भी आवश्यक कार्यवाही की जानी है उसको शीघ्रता से करना सुनिश्चित करें, ताकि यातायात वाहनो हेतु सुचारू हो सकें। जिलाधिकारी ने विद्युत एवं पेयजल से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भारी वर्षा से जो भी विद्युत एवं पेयजल लार्इनें क्षतिग्रस्त होती है उन लार्इनों को प्राथमिकता से कार्य करते हुए संबंधित लार्इनों को तत्काल सुचारू करना सुनिश्चित करें, ताकि क्षेत्रीय जनता को विद्युत एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़े, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि भारी वर्षा के कारण क्षेत्र में जो भी नुकशान एवं क्षति होता है उसका तत्काल संबंधित अधिकारी से मौका मुआयना करते हुए प्रभावित परिवार को तत्काल राहत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तैनात सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहे तथा किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचते हुए राहत एवं बचाव कार्य त्वरित गति से किया जाय, तथा इसकी सूचना जिला कार्यालय एवं आपदा कन्ट्रौल रूम को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट संजय पाण्डे, पीएमजीएसवार्इ अनिल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी गंगागिरी गोस्वामी, तहसीलदार कपकोट पूजा शर्मा, सहायक अभियन्ता विद्युत सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, सहायक अभियंता सिंचार्इ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

About the author

admin

Leave a Comment