उत्तराखंड

बारिश का विकराल रूप, कहीं टुटे पुश्ते, कही बह गए पुल, घरों में घुसा पानी, सड़कें हुई बंद देखिए

देहरादून। मंगलवार देर रात से भारी बारिश के चलते टपकेश्वर मंदिर स्थित नदी उफान पर आ गई और बकरालवाला से मेयर सुनील उनियाल गामा के निवास की और डोभालवाला को जाने वाला पुल वाला पुल बारिश के तेज बहाव से ढह गया, आवाजाही हुई बंद।
मालदेवता में कुछ दिन पूर्व बारिश से आए मलवे से जो रास्ता बाधित हो गया था वो मंगलवार देर रात के दोबारा आने से फिर दोबारा बंद हो गया।
चुक्खुवाला नदी किनारे बसे लोगों के घरों में पानी घुसने से लोगों का सामान बह गया।
नेशविला रोड पर पुश्ता ढहने से मकान पर खतरा मंडरा रहा है।

 

 

 

WhatsApp Image 2021 07 28 at 11.07.20 AM

WhatsApp Image 2021 07 28 at 11.08.09 AM

WhatsApp Image 2021 07 28 at 11.08.10 AM

WhatsApp Image 2021 07 28 at 11.08.10 AM 1

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment