उत्तराखंड

विदिशा डोभाल का टाई कंपनी की विशेष ऑनलाइन कार्यशाला में चयन

Written by Subodh Bhatt

देहरादून :- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय , नई दिल्ली की टाई कंपनी द्वारा बच्चों की विशेष ऑनलाइन कार्यशाला में देहरादून की विदिशा डोभाल का चयन ।

WhatsApp Image 2021 07 26 at 1.20.42 PM

सी जे एम वेवरली, मसूरी की कक्षा 9 की छात्रा विदिशा डोभाल का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली की थिएटर इन एजुकेशन कंपनी में विशेष ऑनलाइन कार्यशाला हेतु चयन किया गया है ।

भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रंगसमीक्षक वी के डोभाल ने बताया कि ये हमारे लिये हर्ष की बात है कि कार्यशाला के लिये पूरे देशभर से 300 बच्चों में उनकी बेटी का भी चयन हुआ है । उन्होंने कहा कि रंगकर्म बच्चों में आत्मविश्वास और जीवन मे एक बेहतर इंसान बनाने में सहायक होता है ।

विदिशा डोभाल के चयन पर नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी टी के अग्रवाल , हरिओम पाली , भानु बंगवाल, अनुज राजपूत , युक्ति गर्विता अनय सतीश एवं निमिष भटनागर ने हर्ष जताया

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment