देहरादून, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित माल रोड में राष्ट्रीय कैडिड कोर (एनसीसी) उत्तराखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल केजी बाबू के आकस्मिक निधन पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री ने कहा कि यह सेना, एनसीसी एवं प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने शोकाकुल परिवारजनो से मुलाक़ात कर ढ़ाढ़स बँधाया।
इस अवसर पर जीओसी उत्तराखंड, सैनिक कल्याण के निदेशक सहित सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


