उत्तराखंड

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने ‘पर्यावरण अध्ययन’ पुस्तक का किया विमोचन

Written by admin

देहरादून: दून विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में डॉ. दीपक कुमार भट्ट, एसोसिएट प्रोफेसर, डी.बी.एस. पी.जी. कॉलेज देहरादून एवं डॉ. कमल जोशी, एसोसिएट प्रोफेसर, ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा लिखी गयी नयी शिक्षा नीति पर आधारित “पर्यावरण अध्ययन” पुस्तक का विमोचन त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड एवं डॉ. धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सुरेखा डंगवाल, मा. कुलपति, दून विश्वविद्यालय द्वारा की गयी ।

विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस प्रकार के अकादमिक प्रयासों की सराहना करते हुए समाज और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका बतायी। उन्होंने कहा कि कोविड के कठिन दौर ने पर्यावरण की महत्ता को निकट से बताया है। उन्होंने कहा कि लेखक द्वय का यह प्रयास एक सकारात्मक प्रयास है । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि समाज को जागरूक करने की दिशा में शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, इस तरह की अकादमिक अभिव्यक्ति विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरे समाज के लिए उपयोगी होती है ।

इस अवसर पर प्रो. पी. पी. ध्यानी, मा. कुलपति, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, डॉ. वी. सी. पाण्डेय, प्राचार्य, डी.बी. एस. देहरादून, प्रो. के. डी. पुरोहित (सलाहकार रूसा), प्रो. एम. एस. एम. रावत (सलाहकार रूसा), उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. ममता ड्यूडी नैथानी, सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा डॉ. डी. सी. गोस्वामी, डॉ. रचना नौटियाल, नोडल रूसा, डॉ. ए. एस. उनियाल, नोडल एडुसेट, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मन्द्रवाल एवं प्रो. एच. सी. पुरोहित, डॉ. कमल बिष्ट, डॉ. विजय बहुगुणा, डॉ. पूनम प्रभा सेमवाल, डॉ. राजलक्ष्मी दत्ता, डॉ. चेतना बिष्ट, डॉ. मधु थपलियाल, डॉ. पारितोष सिंह सहित विश्वविद्यालय, डी.बी. एस. महाविद्यालय एवं उच्च शिक्षा विभाग के अन्य शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दीपक भट्ट ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

 

About the author

admin

Leave a Comment