उत्तराखंड

कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध : जबरन घुसेंगे कावंड़िये तो कोविड-19 महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी

WhatsApp Image 2021 07 06 at 6.12.53 PM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। देश में कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा नहीं होगी। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस साल भी उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को बंद किया गया है। अगर कोई यात्री आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा रद्द और कांवड़ियों के हरिद्वार आने पर प्रतिबंध को लेकर हुई बैठक में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे 8 राज्यों के आईजी इंटेलिजेंस स्तर के भी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि अपने-अपने राज्यों में थाना स्तर पर सोशल मीडिया सहित अन्य तरीकों के प्रचार-प्रसार का सहारा लेकर कांवड़ मेला प्रतिबंध के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिसमें अनुरोध किया गया है कि इस साल हरिद्वार समेत अन्य शहरों में भी कांवड़ के लिए न आएं।

पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में साफ कहा कि अगर कोई आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जो भी यात्री कोरोना के दौरान हरिद्वार में कांवड़ के लिए आएगा उन श्रद्धालुओं के खिलाफ कोविड-19 महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सावन शुरू होते ही उत्तराखंड और यूपी बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। ताकि कोई भी यात्री न आए। हरिद्वार कुंभ से सबक लेते हुए सरकार ने कांवड़ यात्रा पर बैन लगाने का फैसला किया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment