उत्तराखंड

Big Breaking : CM धामी की बैटिंग आरम्भ संधू को बनाया मुख्य सचिव

Written by admin

नई दिल्ली/ देहरादून। वरिष्ठ आईएएस एस एस संधु का उत्त्तराखण्ड का नया मुख्य सचिव बनने का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही संधु की ताजपोशी के आदेश जारी हो  गए।  केंद्र सरकार ने उत्त्तराखण्ड कैडर के आईएएस सुखबीर सिंह संधु को उनके मूल कैडर उत्त्तराखण्ड के लिए रिलीव कर दिया है। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट व इस्टैब्लिशमेंट कमेटी के सचिव श्रीनिवास आर रतिकीठला ने 5 जुलाई सोमवार को इस बाबत आदेश जारी किए।पत्र में लिखा है कि उत्त्तराखण्ड सरकार के निवेदन पर 1988 बैच के आईएएस व NHAI के चैयरमैन एस एस संधु को उनके मूल कैडर उत्त्तराखण्ड सरकार में भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्र को पत्र लिख संधु को वापस उत्त्तराखण्ड भेजने का अनुरोध किया था।संधु वर्तमान मुख्य सचिव ओमप्रकाश की जगह लेंगे। सीएम धामी मुख्य सचिव के अलावा चर्चित कई अन्य आईएएस को भी हटाने जा रहे है।

About the author

admin

Leave a Comment