उत्तराखंड

चीफ फार्मासिस्ट डी एस जुबली हुए सेवानिवृत्त, फार्मासिस्ट के साथ ही रंगकर्मी की भूमिका में जनजागरूकता अभियान में सहभागिता

Written by admin

देहरादून। चीफ फार्मासिस्ट डी एस जुबली सेवानिवृत्त हुए हैं। संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर द्वारा कोविड19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुये सम्मानजनक रूप से विदाई दी गयी। उसके उपरान्त सभी उपस्थित सदस्य श्री जुबली को घर तक ससम्मान डोल बाजों के साथ विदा करने गए। श्री जुबली ने उत्तरकाशी जिले के दुर्गम क्षेत्र मॉ गंगा के उद्गम स्थल में 1992-2002 तक 10 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी , जो कि देश की अंतिम बोडर डिस्पेंसरी है। श्री जुबली ने उत्तराखंड आन्दोलन में कला दर्पण मंच के द्वारा नुकड़ नाटक और प्रभात फेरी के माध्यम से जनजागरण में सहभागीता निभाई। लगातार समाज सेवा के साथ-साथ फार्मेसी संबर्ग के हितों के लिए भी लड़ते रहे। पूर्व में श्री जुबली मण्डलीय सचिव रहते हुए संगठन के लिए हमेशा समर्पित रहे। दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास के कारण संगठन को अपनी सेवाएं देते रहे। उन्होंने हमेशा अपने अधीनस्थ को उच्च सम्मान दिया। श्री जुबली सब के लिए कड़ी मेहनत के प्रतीक हैं । समस्त डिप्लोमा फार्मासिस्ट आपका कृतज्ञ रहेगा। DPA देहरादून की तरफ से श्री जुबली को सेवानिवृत्त की बहुत-बहुत शुभकामनाएं , स्वास्थ्य,समृद्ध,दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना करता है।

About the author

admin

Leave a Comment