उत्तराखंड

शनिवार और रविवार को गुलजार होगें पर्यटक स्थल, 6 जुलाई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू

Written by admin

देहरादून। उत्तराखंड में लाॅकडाउन को कुछ और रियायतों के साथ 6 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कोविड कर्फ्यू बढ़ाने की जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रदेश में सातों दिनों के लिए व्यवसायिक गतिविधियों में और अधिक छूट दे दी गई है।
श्री उनियाल ने कहा कि अब नई व्यवस्था के तहत जिम और कोचिंग सेंटर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खूल सकेंगे। इसके साथ ही बाजारों को समय अब 5 बजे से बढ़ाकर 7 बजे कर दिया गया है। सरकार द्वारा प्रदेश में लाकॅडाउन में अनलाॅक जैसी व्यवस्था लागू करते हए अगले एक सप्ताह काफी छूट प्रदान की है। सरकार द्वारा दी गई राहत के बाद जिम और कोचिंग संचालकों को भी राहत मिलने जा रही है। जिम और कोचिंग संचालक काफी समय से इस मांग को उठा रहे थे। वहीं इन रियायतों के बीच अब शनिवार और रविवार को भी पर्यटक स्थल गुलजार होंगे। पर्यटकों को पिकनिक स्थलों पर जाने की अनुमति दी जा रही है।
श्री उनियाल ने कहा कि सभी लोगों को संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 गाइडलाइंस के नियमों का पालन करना होगा। मसूरी और नैनीताल में रविवार को भी बाजार खुलेंगे। यहां बाजार मंगलवार को बंद होंगे।

About the author

admin

Leave a Comment