उत्तराखंड

उत्तराखंड कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर कोरोना जांच घोटाले के मामले से अवगत कराया, बताई आगे की रणनीति : धस्माना

WhatsApp Image 2021 06 22 at 4.20.03 PM
Written by Subodh Bhatt

नई दिल्ली उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के एक वृहद्द प्रतिनिधिमंडल ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महामंत्री तारिक़ अनवर, राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड की सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह से मिला व उनको राज्य की भाजपा सरकार के भ्रस्टाचार की विस्तृत जानकारी देता हुए हाल ही में सामने आए हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच में हुए महाघोटाले की जानकारी दी। मुलाकातों के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने कुम्भ कोरोना जांच घोटाले को भाजपा सरकार का एक बड़ा अपराध बताते हुए इसके विरुद्ध उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पूरी तरह से प्रदेश कांग्रेस के आंदोलन का समर्थन करती है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस पूरे घोटाले की जांच सिटिंग हाई कोर्ट जज से कराने की मांग की है उसका भी समर्थन करती है। श्री धस्माना ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने 25 जून को हरिद्वार में गंगा तट पर पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में होने वाले उपवास कार्यक्रम से भी अवगत करवाया।
प्रतिनिधिमंडल में उत्तरप्रदेश सरकार के जमाने में मंत्री रहे राम सिंह सैनी, पूर्व विधायक राम यश सिंह , प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल, रुड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा,सोशल मीडिया विभाग की चेयरपर्सन शिल्पी अरोड़ा, संजय अग्रवाल, धर्मपाल, कलीम खान, लाल चंद शर्मा, हिमांशु गाबा, जगदीश तनेजा, जितेंद्र शर्मा, संजीव नेगी आदि शामिल रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment