- परीक्षण क्षमता बढ़ाने हेतु मोबाइल परीक्षणशालाएं
- परीक्षण क्षमता में वृद्धि से भविष्य में कोविड मामलोंकी स्थिति का शीघ्र और सटीक आंकलन.
देहरादून। सीएसआइआर-आईआईपी में सीएसआईआर तथा टाटा एमडी की साझेदारी के अंतर्गत पहली टाटा एमडी चेक कोविड-19 मोबाइल परीक्षणशाला तैनात की गई। इस प्रकार सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून सीएसआईआर की टाटा एमडी के साथ लाइव होने वाली पहली प्रयोगशाला बन गया है।
भारत के प्रमुख वैज्ञानिक अनुसंधान संगठन ‘सीएसआईआर’ तथा टाटा समूह के नवीन स्वास्थ्य उद्यम ‘टाटा एम डी’ ने यह घोषणा की है कि वे मिलकर सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं के अखिल भारतीय नेट्वर्क का उपयोग करते हुए देश के टियर 2 तथा टियर 3 शहरों और गांव – गांव तक कोविड -19 परीक्षण मोबाइल सुविधा को पहुंचाएंगें। सीएसआईआर तथा टाटा एमडी का यह संयुक्त प्रयास भविष्य में किसी भी प्रकार की कोविड -19 परीक्षण की अधिक मांग के प्रबंधन के लिए है। सीएसआईआर तथा टाटा एमडी संयुक्त रूप से इस परीक्षण सुविधा को विकसित करेंगे तथा इस परीक्षणशाला में आरटीपीसीआर सीआरआईएसपीआर परीक्षण किया जाएगा , जिसमें सीएसाआईआर-आईजीआइबी, दिल्ली की ‘फेलुदा’ तकनीक पर आधारित टाटा एम डी चेक सारस- कोवि- 2 परीक्षण किट प्रयोग की जाएंगी।
इस अवसर पर डॉ शेखर सी मांडे, महानिदेशक, सीएसआईआर ने कहा “टीकाकरण के अलावा, अधिकाधिक परीक्षण तथा SARS-CoV-2 प्रभावित व्यक्तियों का आइसोलेशन कोविड -19 के विरुद्ध लडाई में सबसे अच्छी रणनीति सिद्ध हुए हैं। टाटा एमडी के साथ मिलकर पूरे राष्ट्र में फैली विभिन्न सीएसआईआर प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर सीआरआईएसपीआर परीक्षण सुविधा स्थापित करने की यह पहल वास्तव में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कोविड परीक्षण की राष्ट्रीय क्षमता को बढ़ाएगा और स्थानीय स्तर पर ही इसका पता लगाने में सहायक होगा ” ।
इसके साथ ही टाटा एम डी द्वारा विकसित एक मोबाइल परीक्षणशाला भी तैनात की जा रही है. इस प्रयोगशाला में कुल 3 कक्ष हैं, जिनमें प्रांरभ से परिणाम तक पूर्ण कोविड 19 परीक्षण किया जाएगा. इससे निश्चित रूप से राज्य की परीक्षण क्षमता में वृद्वि होगी.
गिरीश कृष्णमूर्ति, सीईओ तथा एमडी, टाटा मेडिकल एंड डाइग्नोस्टिक(एमडी) ने कहा, “हमें यह विश्वास है कि सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं के अखिल भारतीय नेटवर्क के साथ साझेदारी करके तथा पूर्ण सुसज्जित मोबाइल परीक्षणशालाओं की तैनाती के द्वारा हम तेज और विस्तारयोग्य विधि से परीक्षण क्षमता को अल्प समय में आवश्यकतानुसार बढ़ा सकते हैं । इससे राज्य एवं जिला प्रशासन को व्यापक स्तर पर सतत परीक्षण सुविधा सुलभ कराने की क्षमता में वृद्धि होगी।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के दौरान सीएसआईआर की 13 प्रयोगशालाएं आरटी-पीसीआर परीक्षण कार्य कर रही और सीएसआईआर और टाटा-एमडी के बीच इस साझेदारी का उद्देश्य उत्तर में सीएसआईआर-आईआईएम, जम्मू से दक्षिण में सीएसआईआर-निस्ट, तिरुवनंतपुरम तक और पश्चिम में सीएसआईआर-सीएसएमसीआरआई, भावनगर से उत्तर-पूर्व में सीएसआईआर-एनईआईएसटी, जोरहाट तक देश भर में फैली सीएसआईआर की 37 प्रयोगशालाओं के विशाल नेटवर्क के माध्यम से टाटा-एमडी चेक को तैनात करके अगले कुछ महीनों में राष्ट्रीय कोविड19 जांच की क्षमता को बढाना है .
इस मोबाइल प्रयोगशाला की तैनाती और सुविधाओ के बारे में बताते हुए सीएसआईआर-आईआईपी के निदेशक डॉ अंजन रे ने कहा श्हमें खुशी है कि सीएसआईआर-आईआईपी से इस राष्ट्र व्यापी प्रयास की शुरुआत हो रही है और इस मोबाइल परीक्षणशाला की वर्तमान परीक्षण क्षमता 800 परीक्षणध्प्रतिदिन होगी और इसे आवश्यकतानुसार टाटा एमडी चेक ऑटोमेशन के प्रयोग से बढ़ाया भी जा सकता है। ”
टाटा एमडी एंड-टू-एंड विश्वसनीय COVID-19 परीक्षण समाधान प्रदान करता है-
ऽ टाटा एमडी चेक सारस-कोवि-2 परीक्षण रू सीएसआईआर-आईजीआईबी की फेलुदा तकनीक पर संचालित एक पेपर स्ट्रिप आधारित आरटी-पीसीआर सीआरआईएसपीआर परीक्षण है, जिसे आईसीएमआर द्वारा मान्यता दी गई है और यह उच्च सटीकता के साथ सरल भी है. इसके लिए थर्मोसायकलर्स जैसे मानक प्रयोगशाला उपकरणों की आवश्यकता होती है।
ऽ टाटा एमडी ऑटोमेटड परीक्षण सुविधा – टाटा एमडी चेक ऑटोमेटेड परीक्षण सुविधा बिना किसी क्रॉस-संदूषण के परीक्षण क्षमता को हजारों तक बढ़ा सकता है। इस सुविधा को मौजूदा एनएबीएल प्प् मान्यता प्राप्त आणविक प्रयोगशाला में तथा टाटा एमडी मोबाइल परीक्षणशालाओं में आसानी से लगाया जा सकता है।
ऽ टाटा एमडी मोबाइल टेस्टिंग लैब्स- टाटा एमडी एक ट्रेड्मार्क 3 – कक्ष के डिजाइन की मोबाइल परीक्षणशाला भी तैनात कर रहा है. यह परीक्षणशाला लोवे और यूनाइटेड वे के साथ साझेदारी में बनी है और शनमुखा एमआईटी द्वारा निर्मित की गई है. इसमें एंड-टू-एंड, ऑन-साइट कोविड- 19 परीक्षण किए जा सक्ते हैं . इससे राज्य में परीक्षण क्षमता में वृद्धि होगी।
टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड (टाटा एमडी) के बारे मेंः
टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड (टाटा एमडी), टाटा समूह का नया पूर्ण स्वामित्व वाला स्वास्थ्य सेवा उद्यम है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य सेवा को अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए अग्रणी, रोग-केंद्रित नैदानिक समाधान प्रदान करना है।
टाटा एमडी के उत्पाद और समाधान तेजी से विकसित हो रही स्वास्थ्य सेवा अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओ पर केंद्रित होंगे. जिनमें सीआरआईएसपीआर-आधारित अभिनव निदान, अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं के लिए एकीकृत श्कनेक्टेड केयरश् समाधान भी शामिल हैं।
2020 की महामारी के दौरान लॉन्च किए गए टाटा एमडी ने दुनिया के पहले व्यावसायिक रूप से उपलब्ध CRISPR Cas-9 आधारित COVID-19 परीक्षण, Tata MD CHECK परीक्षण, ज्ंजं डक् ब्भ्म्ब्ज्ञ को विकसित और लॉन्च किया है, जो प्रमुख भारतीय जीवविज्ञान अनुसंधान संस्थान, सीएसआईआर-आईजीआईबी की फेलुदा विधि पर आधारित है .