पौड़ी। स्थानीय प्रशासन पौडी उप जिलाधिकारी श्याम सिह राणा व तहसीलदार श्री खण्डूड़ी को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हंस कल्चरल सेन्टर के प्रेरणास्रोत भोले जी महाराज एंव माता मंगला की प्रेरणा से हंस कल्चरल सेन्टर के प्रदेश प्रभारी पदमेन्द्र सिह बिष्ट द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के लिये सैनीटाइजर, मास्क , पी.पी.किट, थर्मामीटर,,वैपोराइजर ऑक्सीमीटर आदि आवश्यक सामान जनसामान्य के लिए उपलब्ध करवाया गया।
इस अवसर पर उप जिलाअधिकारी एंव तहसीलदार ने इस पुण्य कार्य हेतु भोले महाराज एंव माता मंगला और हंस कल्चरल सेंटर का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। इस अवसर पर तहसील कर्मियों के अतिरिक्त सिध्दार्थ बिष्ट, शुभम बिष्ट ,साहिब खान नवीन नेगी आदि लोग उपस्थित रहे!!!