ऋषिकेश। बापूग्राम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गुरुवार को 80 लोगों ने टीके लगवाए। स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को केंद्र और राज्य सरकार के कोविड गाइड लाइन के प्रति जागरूक भी किया। नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत बापूग्राम पंचायत भवन में चल रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रत्येक गुरुवार को वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को टीकाकरण के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डा. दीपक सकलानी ने बताया कि टीकाकरण सुबह 9 बजे शुरू हुआ। दोपहर 2 बजे तक 80 लोगों को टीके लगाए। साथ ही टीका लगवाने के बाद लोगों को दो गज दूरी, मास्क जरूरी आदि के प्रति जागरूक किया गया। बताया कि टीकाकरण शिविर शुक्रवार को गुमानीवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगेगा। टीम में एएनएम शांति, आशा कार्यकर्ता शकुंतला शामिल रहे।