उत्तराखंड

एनएचएम कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

ऋषिकेश। मांगों पर उचित कार्रवाई के आश्वासन पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मी अपने काम पर लौटे आए हैं। लेकिन, अभी भी वे काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। गुरुवार को नौ सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। देहरादून रोड स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत एनएचएम कर्मी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 11 दिन से कार्यबहिष्कार पर थे। शासन स्तर पर समस्या का जल्द समाधान का भरोसा मिलने के बाद आंदेालन स्थगित कर दिया। काम पर लौटने के दूसरे दिन भी उनका काली पट्टी बांधकर काम करना जारी है। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो नर्सिंग ऑफिसर, एक काउंसलर, एक डाटा आपरेटर और एक अधिशासी सहायक तैनात हैं। गुरुवार को इ्रन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। बताया कि जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होती उनका सांकेतिक आंदोलन चलता रहेगा। मौके पर एनएचएम कर्मी प्रमिला रावत, नीलम चौहान, ऋचा रावत, मनमोहन रावत, राहुल सक्सेना आदि मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment