उत्तराखंड

Breaking बारिश से मालदेवता में आया मलवा, कई गावों से टूटा सम्पर्क

IMG 20210610 WA0004IMG 20210610 WA0007

देहरादून । दून सहित आसपास के क्षेत्रों मे बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा है। मालदेवता क्षेत्र में बारिश से सड़कों पर मलबा आ गया। जिससे कई गांव का संपर्क टूट गया। मालदेवता क्षेत्र के शीला,  सत्यो, द्वारा, शेरकी को जोड़ने वाला मार्ग भारी बारिश के कारण बंद हो गया। यहांबादल फटने जैसी स्थिति के चलते खेतों मकानों होटल व रेस्टोरेंट को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मुख्य तौर पर यहां पी पी सी एल क्षेत्र में सर्वाधिक नुकसान होने की संभावनाएं है। भारी बारिश के कारण कई जगह रास्ते अवरोध हो चुके हैं तो मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से रास्ता पूरी तरह से आवागमन के लिए बंद है। मालदेवता नदी रही थी पानी काफी चढ़ा हुआ है जिस कारण वहां लोगों को जाने से रोका जा रहा है।

IMG 20210610 WA0006

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment