देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड राज्य में 546 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि आज 13 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। वही आज विभिन्न अस्पतालों से 2717 लोग डिस्चार्ज हुए।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 43 बागेस्वर में 13, चमोली में 23 चंपावत में 13 देहरादून 136 हरिद्वार में 69 नैनीताल में 56 पौड़ी गढ़वाल में सात पिथौरागढ़ में 88 रुद्रप्रयाग में 16 टिहरी गढ़वाल में 33 उधम सिंह नगर में 40 उत्तरकाशी में 8 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।
अब तक पूरे राज्य में 334965 लोग इससे प्रभावित हुए हैं वही आज 13 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मौतों का अप्लाई बर्तन 6797 हो गया है।