शनिवार को आज प्रदेश में कोरोना के 619 नये मामले सामने आए हैं। वही प्रदेश में 16 मौतें हुई। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 2531 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।
इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 333578 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 303659 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।
शनिवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 118, बागेश्वर में 9, चमोली में 42, चम्पावत में 7, देहरादून में 127, हरिद्वार में 98, नैनीताल में 83, पौड़ी में 23, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 29, ऊधमसिंह नगर में 31 एवं उत्तरकाशी में 22 मामले शामिल है।